Jaunpur News: केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएफ) दिल्ली की एक स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को उप स्वास्थ्य केंद्र देवकली का निरीक्षण किया। टीम प्रभारी डा. पंकज शर्मा राजस्थान एवं डा. अनिल आहूजा हरियाणा ने उप स्वास्थ्य केन्द्र  देवकली मुफ्तीगंज में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न पटलों का अवलोकन किया। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज डा. शशिकांत पटेल, सीएचओ प्रगति, सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ती से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व अन्य जानकारी हासिल किया। इस अवसर पर डीपीएम डा. सत्यव्रत त्रिपाठी व एवं बीपीएम अश्वनी कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण के बाद केंद्रीय टीम ने वस्तुस्थिति से संबंधित अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रेषित करने की बात कही। इस निरीक्षण को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र पर खास साफ सफाई नजर आयी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राधे कृष्ण मंदिर पर भजन संध्या व भंडारे का आयोजन


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें