Jaunpur News: ग्राम पंचायत भवन पर जाने वाली सड़क के ईंट को उखाड़ा, VIDEO VIRAL

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के गोंडाखास पंचायत भवन के आने जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का ईंट गांव के ही कुछ लोगों ने उखाड़ दिया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें | Big Breaking News : 9 बीईओ समेत 50 से अधिक कार्मिको का रोका वेतन

ऊक्त गांव के प्रधान कृष्णमुरारी ने बताया कि पंचायत भवन के रास्ते को सुनीता पत्नी लालता,बसंतलाल पुत्र लालता,रमाकांत पुत्र बृजलाल अन्य लोगो के साथ ऊक्त सड़क की ईंट को उखाड़ रहे थे।जब उन्हें मना किया गया तब उन लोगो ने प्रधान से मारपीट पर आमादा हो गए।प्रधान ने सारी जानकारी सचिव रामाश्रय मौर्य को दिया।शनिवार को प्रधान व सचिव ने थाने पर जाकर आरोपियों के विरूध्द तहरीर दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामले को में पुलिस की टीम भेजी गयी है।उचित कार्यवाही होगी।


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें