Jaunpur News: बीइओ ने लिया मासिक समीक्षा बैठक, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
जहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। बीआरसी सिरकोनी पर शनिवार को बीइओ अमरेश कुमार सिंह ने मासिक समीक्षा बैठक आयोजित किया। जिसमें यू डायस कोड, डीबीटी व डीसीएफ सहित कुल 26 विन्दुओं पर चर्चा की गयी है। बैठक में वर्षा के समय विद्यालय परिसर में गन्दे पानी का जमाव जिसके कारण मच्छर जनित रोगों के रोकथाम और उसके निस्तारण के उपायों पर चर्चा की गयी। बी.ई.ओ. अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि ब्लाक अन्तर्गत कुल 8 विद्यालयो के कुछ कमरों को जर्जर घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें | Big Breaking News : 9 बीईओ समेत 50 से अधिक कार्मिको का रोका वेतन
जिसने में तीन विद्योलयो के जर्जर भवन को ध्वस्त करा कर रिपोर्टे भेज दी गयी है। साथ ही अन्य पांच विद्यालयों के जर्जर कमरे जो कि अभी बन्द है उनका भी ध्व्तीकरण कराने हेतु रिपोर्ट भेज दी गयी है। विद्यालय में शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से कराते हुए उपस्थित प्रधानाचार्यों को चेतावनी दी गयी कि जिन भी विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों का वितरण अभी तक नही किय गया है उसे तत्काल कराते हुए रिपोर्ट को डीसीएफ पोर्टल पर अपलोड करे। नामांकन के सापेक्ष जहा भी किताबे कम पहुचायी गयी है. उनके प्रधानाचार्यों के डिटेल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में ब्लाक के सभी प्रधानाचार्य और सम्बन्धित शिक्षकगण एआरपी विनय यादव, विक्रांत चौहान रामकृष्ण विश्वकर्मा, आशीष श्रीवास्तव, नीलम सिंह, निरुपमा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।