Jaunpur News: किराए का मकान है यह शरीर,आत्मा के निकलते ही मिट्टी में मिल जाएगा: पंकज जी महाराज

देहजुरी गांव में पहुँची जनजागरण यात्रा,तेज बारिश के बावजूद डटे रहे श्रद्धालु

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। बाबा जयगुरुदेव जी के उत्तराधिकारी सन्त पंकज जी महाराज का जनजागरण यात्रा बुधवार को क्षेत्र के  देहजुरी पहुँचा जहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर  गर्मजोशी से पंकज जी महाराज का स्वागत किया । सत्संग के दौरान तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालु अपने स्थान पर डटे रहे। सत्संग में प्रवचन करते हुए पंकज जी महाराज ने  कहा भारत धर्म कर्म की भूमि है, यहाँ सन्तों महात्माओं का अवतरण होता रहता है। लेकिन उनको समय पर बहुत कम लोग पहचान पाते हैं। 

फिर भी वे जीव कल्याण के कार्य में संलग्न रहते हैं। मानव योनि सर्वश्रेष्ठ है। अच्छे-बुरे कर्म करने की पूरी आजादी आप को दे दी है। लेकिन फल भोगने में परतंत्र हैं। यह किराये का मकान श्वासों का भण्डार हैं जिस दिन यह भण्डार खाली होगा उस दिन मृत्यु हो जायेगी। अन्त समय में ‘‘लगी टकटकी कोई दिखे न भाई। वाहि समय जो करै सहाई।’’ अन्त समय में समर्थ सत्गुरु के सिवाय कोई सहायक नहीं होता। इसलिये प्रभु की प्राप्ति करने वाले सन्त महात्मा की खोज कर अपनी आत्मा का कल्याण करा लें यही असली मानव धर्म है। यह न देखियेगा कि महात्मा किस जाति के हैं। जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिये ज्ञान। जाति पांति के झगड़े तो मन की खुराफात हैं। मनुष्य की केवल एक ही जाति मानव जाति है। दोनों आंखों के मध्य भाग में जीवात्मा विराजमान है। देवी-देवताओं, प्रभु और अण्ड-खण्ड, ब्रह्माण्डों को देखने की आंख है जिसे शिवनेत्र , तीसरा नेत्र तथा ऊपरी मण्डलों से आने वाली आकाशवाणियों को सुनने का कान है। जब ये आंख कान खुल जायेंगे आप त्रिकालदर्शी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चेहल्लुम पर्व को लेकर डीएम ने की बैठक

उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रार्थना की कि आप शाकाहारी रहें, शाकाहारी बनायें। शराब जैसे घातक नशों का त्याग करें। जब गांव-गांव के लोग शाकाहारी हो जायेंगे, शराब व अन्य नशों के सेवन से मुक्त हो जायेंगे तो आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान हो जायेगी। निश्चित ही राम राज्य आ जायेगा। बाबा जयगुरुदेव जी ने तो कलियुग में सतयुग आने की बात कह रखी है। जब लोगों के बिचार बदलेंगे तो निश्चित ही समय बदलेगा। समाज अच्छा बनेगा। इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, लालमणि मौर्य, नन्दलाल गौड़, राजेश यादव प्रधान, सीतामनी देवी, कलावती देवी, राजेन्द्र प्रसाद गौड़, शिव आसरे यादव, दिनेश सिंह आदि सहित संस्था के कई पदाधिकारी व प्रबन्ध समिति के सदस्य मौजूद रहे।

01 AUG GRAND OPENING : JAUNPUR  FITNESS GYM   🏋‍♀️  Gym Cardio & Strength   🈺 Open Air Crossfit   🧘 Yoga Classes   🏛 Zumba Classes   💃 Dance Classes   ☕ CCD Coffee Machine Cafeteria   🪩 UP TO 25% DISCOUNT   📞 CALL: 9119844009, 9580485070   🔺 Guest of Honour: Mr. Brijesh Singh 'Prinshu' Mr. Dhananjay Singh (MLC, Jampur) (Ex. MP, Jaunpur)   📍 UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA, JAUNPUR-222001
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें