Jaunpur News: जौनपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हो रहा त्योहार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शनिवार की सुबह से ही रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में सभी थानाध्यक्ष व प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी निभाई। प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और मंदिरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के तहत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। अधिकारी लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। एसपी के पीआरओ ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के चलते जिले में रक्षाबंधन का त्योहार शांतिपूर्ण और सकुशल माहौल में संपन्न हुआ। पुलिस की सक्रियता से लोगों ने निर्भय होकर पर्व का आनंद लिया। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान इसी तरह सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला कारागार में भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें