Bhopal News: ToyBoi द्वारा आयोजित रक्षाबंधन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री


नया सवेरा नेटवर्क

भोपाल। ToyBoi, अपने दूरदर्शी निदेशकों विकास शर्मा, राहुल तिवारी एवं दीपेश निगम के नेतृत्व में, भोपाल स्थित अपनी नवस्थापित निर्माण इकाई में एक हृदयस्पर्शी रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन महिलाओं को सशक्त बनाने, सैकड़ों लोगों को रोजगार प्रदान करने और‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

इस विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक  सुरेंद्र पटवा एवं डॉ. प्रभुराम चौधरी , पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, ज़िला अध्यक्ष  राकेश शर्मा तथा प्रमुख सचिव (डीपीआईआईटी एवं एमएसएमई) राघवेंद्र कुमार सिंह ने भी आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: भोर भ्रमण परिवार ने किया पंडित लल्लन तिवारी का सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने स्वयं महिला कर्मचारियों को साड़ियाँ भेंट कीं और उन्हें ToyBoi की विकास और नवाचार यात्रा में भागीदारी हेतु प्रेरित किया। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि ToyBoi की सफलता केवल उसके निर्माण कौशल में नहीं, बल्कि समुदाय को सशक्त बनाने की उसकी अटूट निष्ठा में निहित है। ToyBoi ने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह भारत के गौरवपूर्ण भविष्य के निर्माण में पूरी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ अग्रसर है।

9thAnniversary: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें