Bareilly News: रोटरी के कन्या उदय के तहत स्कूली 51 बेटियों को दी गई साइकिल
बरेली। रोटरी मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सी. ए. राजेन विद्यार्थी द्वारा संचालित कन्या उदय कार्यक्रम के तहत स्कूल में पढ़ने वाली 51 बेटियों को साइकिल निशुल्क दी गई जिससे स्कूल आने जाने में उन्हें सुविधा हो सके। यह कार्यक्रम रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के निर्देशक चेन्नई से आए रोटेरियन मुरुगणदम एम के प्रथम बार बरेली आगमन पर किया गया। रोटरी मंडल पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है। अभी हाल ही में 25 हजार स्कूल बैग विभिन्न स्कूलों में बांटे गए थे।
इसी क्रम में बेटियों को अब साइकिल दी गई है जिससे वह पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करें। रोटरी के इस कार्यक्रम में रोटरी बरेली मंडल के विभिन्न क्लब ने हिस्सा लिया जिसमें रोटरी क्लब इज्जत नगर, रोटरी क्लब ब बांस बरेली, रोटरी क्लब सेंट्रल, रोटरी क्लब चैंबर, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब ग्रेस, रोटरी क्लब साउथ, रोटरी क्लब मेट्रो, रोटरी क्लब हाइट्स, रोटरी क्लब सनराइज, रोटरी क्लब वेस्ट, रोटरी क्लब बरेली मेन, रोटरी क्लब ग्लोरी, रोटरी क्लब हाईटेक, रोटरी क्लब मैग्नेट सिटी, रोटरी क्लब रोहिलखंड, रोटरी क्लब न्यू बरेली, रोटरी क्लब नॉर्थ, रोटरी क्लब बरेली श्री ने हिस्सा लिया और क्लब द्वारा बेटियों को साइकिले भी उपलब्ध कराई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अजोसी महावीर धाम के आयोजनों की तैयारियां पूर्ण
स्कूल की जिन बेटियों को साइकिल मिली उनमें मानवी, गौरी, कशिश गुप्ता, अनुष्का, जानवी, अमृता, प्रीति कश्यप, सोनाक्षी, विजय लक्ष्मी, रागिनी कश्यप, खुशबू सिंह, प्रांजल गुप्ता, प्रियंका, संजीवनी राणा, तान्या कश्यप, खुशी सिंह मिस्टी, राधा, सलोनी, शोभा, राखी, इप्शिता, खुशी, दीपमाला, स्वामी, रिया, रुचि, श्रेया, भूमिका, कशिश, विमलेश, किरण, प्रवेश कुमारी, सलोनी, साक्षी, ललिता, मानवी, माही, अंशिका, प्रिया, निशा, काजल, राखी, श्वेता, रितिका विधि मिथिलेश आदि थी। मुख्य मंडल सचिव मोहन गुप्ता, एग्जीक्यूटिव मंडल सचिव डॉक्टर मनीष शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर जगदीश अरोड़ा, प्रधीर गुप्ता, आलोक प्रकाश, रिचा टंडन, संदीप जैन, राजेश सेठ, नीरज अग्रवाल, र संजय गर्ग का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मंडल के मुख्य मंडल सचिव (कार्यक्रम) सी. एस. अंकित अग्रवाल ने किया। रोटरी मंडलाध्यक्ष सी.ए. राजेन विद्यार्थी ने बताया कि रोटरी मंडल निरंतर समाज सेवा मैं अग्रसर है और आगे भी निरंतर समाज सेवा के विभिन्न छोटे-बड़े कार्य करता रहेगा। निर्भय सक्सेना
|