Bareilly News: उपजा प्रेस क्लब में अध्यक्ष डॉ पवन ने किया ध्वजारोहण

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। उपजाप्रेस क्लब में अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, महामंत्री मुकेश तिवारी जी के साथ 79  वा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। एवं पत्रकारों की एकता पर जोर दिया। उपजा प्रेस क्लब में भारत देश की शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष सभी पत्रकारो ने  एकता की शपथ ली। उपजा प्रेस क्लब के सभागार में गोष्ठी में डॉ पवन सक्सेना, निर्भय सक्सेना, कुमार विनय, सचिन श्याम भारतीय, साहित्यकार रमेश गौतम, वीरेंद्र कुमार अटल, अजय मिश्रा, डॉ इंतखवाब आलम, कायस्थ चेतना मंच अध्यक्ष संजय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु एडवोकेट आदि ने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें | Bareilly News: महाभारतकालीन लीलौर झील में नौका विहार का पशुधन मंत्री ने कराया शुभारम्भ

घनानंद गुप्ता को देहदान करने एवं इमरान को सम्मानित किया गया। महामंत्री मुकेश तिवारी ने संचालन किया। ध्वजारोहण में उपजा प्रेस क्लब के जनार्दन आचार्य, नीरज आनंद, अनूप मिश्रा, अरविंद जी, विकास सक्सेना, कुमार रहमान, मनीष अग्रवाल, पुत्तन सक्सेना, शुभम सिंह, विवेक मिश्रा, विजय सिंह, सुयोग सिंह, ललित जी, अशोक शर्मा लोटा, संजीव यादव, शंकर लाल, सुरेश रोचानी, मो शमी, सुनील सक्सेना, पवन कालरा, संजय, गुडविन मसीह, मालिक राजपूत, आर के जोशी आदि पदाधिकारी एवं सदस्य एवं rjys की महिला सदस्य उपस्थित रहीं। 



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें