Jaunpur News: हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
स्वजनों पर टूटा पहाड़
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। इमामपुर गांव में मंगलवार की शाम एक प्राइवेट बस की चपेट में आकर घायल बाइक सवार युवक की बुधवार को जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। रोते बिलखते स्वजन शव घर ले आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। सराय नसीब गांव निवासी 41 वर्षीय सुनील यादव पुत्र जयनाथ तियरा बाजार से बाइक से घर आ रहा था। उक्त गांव में सामने से आ रही बस की चपेट में आ गया। उसकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। परिवार के पालक का असामायिक मौत से जहां पत्नी के सिर से आसमान हट गया ।वहीं दो बच्चे बेसहारा हो गये। पिता के बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया। स्वजनों के रोने बिलखने से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मौत से आहत पत्नी सुनीता,माता उर्मिला,15 वर्षीय पुत्र प्रिंस व 12 वर्षीय आदर्श के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पट्टी नरेंद्रपुर उपकेंद्र में 5 MVA पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण
|