Jaunpur News: पट्टी नरेंद्रपुर उपकेंद्र में 5 MVA पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 33/11 केवी उपकेंद्र पट्टी नरेंद्रपुर पर स्थापित नए 5 एमवीए ट्रांसफार्मर से बुधवार को विधिवत बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई।इस का शुभारंभ विधायक रमेश सिंह ने वैदिक पूजन-अर्चन के साथ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से अब क्षेत्र की बिजली समस्याओं में काफी हद तक कमी आएगी।

यह भी पढ़ें | देखें आज का पंचांग व राशिफल... 

अब तक उपकेंद्र पर केवल एक 5 एमवीए ट्रांसफार्मर था, जिससे अमावां, भटौली और टाउन फीडरों को एक साथ बिजली आपूर्ति कर पाना संभव नहीं था। विभागीय कर्मचारी तीनों फीडरों पर बारी-बारी से बिजली आपूर्ति करने को विवश थे। नए ट्रांसफार्मर के जुड़ने से अब उपकेंद्र की कुल क्षमता 10 एमवीए हो गई है, जिससे सभी फीडरों पर निर्बाध आपूर्ति संभव हो सकेगी।कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता अमित कुमार धर्मा, एसडीओ सतीश सिंह, अवर अभियंता रोहताश, राना सिंह, रवींद्र सिंह, बबलू सिंह, गौरव, राजू सिंह, विवेक सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें