Jaunpur News: युवक की करंट लगने से हुई मौत
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकमहनी गांव में शुक्रवार दोपहर एक बजे के लगभग करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बताते हैं कि युवक सोनू पटेल उम्र लगभग 18 वर्ष करंट की चपेट में आ गया है।
![]() |
File Photo |
जब तक लोग समझ पाते तब तक युवक पूरी तरह से करंट की चपेट में आ गया और युवक की मौत हो गई। ग्रामीण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने देखते ही युवक को मृत्य घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही नेवढ़िया पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। युवक विकलांग माता-पिता का अकेला वारिस था वही माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: द मर्सी क्लब ने 1100 फलदार पौधे बांटे
चकमहनी के पूर्व प्रधान उदल पटेल ने कहा कि हमारे गांव में जो घटना घटी है, वह दु:खद है। मृत युवक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था, घर की माली हालत ठीक नहीं है। माता-पिता भी विकलांग है किसी तरह यह लड़का ही घर की माली हालत चलाने में सहयोग करता था, हम एक जनप्रतिनिधि एवं गांव के पूर्व प्रधान होने के नाते ये मांग करते हैं की जो भी सरकारी लाभ हो वह पीड़ित परिवार को मिले।
![]() |
विज्ञापन |