Jaunpur News: द मर्सी क्लब ने 1100 फलदार पौधे बांटे
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। द मर्सी क्लब ने कस्बा स्थित क्लब कार्यालय से स्वयं सहायता समूह और किसानों को 1100 फलदार पौधे अनार, नींबू, जामुन, आंवला, अमरूद, आम, इमली, सहजन आदि वितरण किए मुख्य रूप से मौजूद जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह ने कहा कि एक पौधा मां के नाम लगाना सबकी जिम्मेदारी ही नहीं कर्तव्य भी है, आज जिस तरह तापमान लोगों को झुलसा रहा है पौधरोपण और पौध ससंरक्षण अति आवश्यक है। द मर्सी क्लब पौधरोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है जिसके लिए क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्रावण मास के प्रथम दिन भक्तों की लगी भीड़
खण्ड विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने कहा कि वृक्ष कटाव पूरी तरह से रुकना चाहिए। आज पृथ्वी आग का गोला बनती जा रही है। अगर बड़े पैमाने पर पौधे नहीं लगाए गए तो आम जनमानस के लिए जिंदगी दूभर हो सकती है। अतः सभी लोग जिम्मेदारी से पौधा लगाए और उसे संरक्षित करे। क्लब चेयरमैन एजाज हाशमी ने कहा कि क्लब के सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और उसे संरक्षित करे, जिससे आने वाले समय में लोग पर्याप्त और प्रदूषण मुक्त सांस ले सके। इस अवसर पर रविंद्र सिंह, रतन लाल मौर्या, अजय सिंह, भुल्लन भारती, प्रेम बहादुर, मुंगना, सरिता, सरोजा, मेनका, रेनू, बंदना, प्रदीप आदि लोग रहे।
![]() |
विज्ञापन |