Jaunpur News: गोमती नदी में डूबे दो युवक, एक का मिला शव

मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा 

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सद्भावना पुल के नीचे विसर्जन घाट पर रविवार की सायं लगभग 4 बजे गोमती नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया। उसे बचाने के चक्कर में उसका दोस्त भी कपड़ा पहने ही नदी में कूद गया और वह भी नदी में कूद गया। देखते ही देखते दोनों नदी में समां गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार की देर सायं तक मछुआरों की मदद से दोनों की तलाश जारी रखी लेकिन रविवार की रात दोनों का कहीं पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दो बाइकों की भिड़ंत, दो होमगार्ड समेत 4 घायल

 बताते हैं कि बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी गांव निवासी 23 वर्षीय गोविंद पुत्र विनोद गौतम और 26 वर्षीय साहब लाल पुत्र भोले दोनों शहर में कबाड़ का काम करते थे। रविवार की सायं 4 बजे गोविंद गोमती नदी में नहाने चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने में साहब लाल कपड़ा पहले ही नदी में कूद गया और वह भी डूब गया। रविवार की देर रात तक मछुआरों ने दोनों की तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे गोविंदा का शव मियांपुर घाट पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की 4 बजे तक साहब लाल का कुछ पता नहीं चल सका था।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें