Jaunpur News: दो बाइकों की भिड़ंत, दो होमगार्ड समेत 4 घायल
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इमामपुर बाज़ार के पास दो बाइक की जोरदार टक्कर में 4 लोग घायल हो गए जिसमें दो होमगार्ड शामिल हैं। बता दें कि खुटहन के तरफ से दीदखोरा गांव निवासी अजय पुत्र नंदलाल रोजी-रोटी के लिए अहमदाबाद जा रहे थे। ट्रेन छूट जाने के कारण रामसकल के साथ घर वापस जा रहे थे। उधर जौनपुर से ड्यूटी करके वापस घर आ रहे साधनपुर गांव निवासी राजाराम गौतम अपने हमराही चन्द्रेश निवासी गुलामीपुर जैसे इमामपुर के पास पहुंचे थे। तभी दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दो होमगार्ड सहित चार लोग घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चारों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जलालपुर पुलिस ने एक वारण्टी किया गिरफ्तार
![]() |
Ads |