Jaunpur News: तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 20 जुलाई को होगा: रजनी साहू

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। योगा फेडरेशन जौनपुर के कोर कमेटी की द्वितीय बैठक ऋषि योग संस्थान पर जिलाध्यक्ष रजनी साहू जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 20 जुलाई को होने वाले तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत से चर्चा हुई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रजनी साहू जी ने बताया कि योगा फ़ेडरेशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में योगासन प्रतियोगिता चल रही है उसी क्रम में जौनपुर मे 20 जुलाई 2025 दिन रविवार को  मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के हाल में प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमे जनपद के 75 विद्यालयों मे सम्पर्क करने के पश्चात प्रतियोगिता मे 400 बालक एवं बालिकाओं के प्रतिभाग करने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मां के नाम लगाएं गए पौधे

 इस प्रतियोगिता में 8 साल से लेकर 25 साल तक के बच्चे प्रतिभाग लेंगे। जिसको सब जूनियर ग्रुप एबीसी और जूनियर ग्रुप ए बी तथा प्रोफेशनल ग्रुप में कराया जाएगा। सभी ग्रुप के विजेता  के निर्णय के लिए पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर के 5 रेफरी को बुलाया गया है सभी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएग। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्रता प्रभार) गिरीश चंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंन्सु, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या रहेगी। महासचिव डाली गुप्ता ने कहा की योगासन के क्षेत्र में यह बहुत बड़ी प्रतियोगिता है जिसमें समाज के सभी वह वर्गों का सहयोग लिया जाएगा यह प्रतियोगिता जनपद में तृतीय बार आयोजित हो रही है।

 सचिव मधु गुप्ता ने बताया की विगत दो वर्षों से जनपद वासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल होता आया है और उम्मीद है इस बार भी आप लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सफल होगा। उक्त अवसर पर सहकार भारती (आर.एस.एस) जौनपुर के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।  अंत में महासचिव डाली गुप्ता मधु ने सभी का आभार प्रकट किया।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें