Jaunpur News: शनिवार की रात चोरों ने उड़ाया लाखों का समान

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में शनिवार की रात जमकर लूटपाट करते हुए अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात पार कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बारा निवासी समित कुमार सिंह पुत्र कैलाश नारायण सिंह के घर से चोरों ने नगदी सहित गहने जेवरात उठा ले गए। पीड़ित का कहना है कि शनिवार की देर रात लगभग 11:30 से एक बजे के बीच हमारे घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करते हुए लाखों का नुक़सान कर दिया। रात्रि में लगभग 1:24 पर जब मैं उठा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सब समान बिखरे पड़े थे तो तत्काल मैंने 112 पर पुलिस को सूचना दी। रात्रि में ही प्रार्थना पत्र भी दिया। सुबह में क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह और थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर स्थिति के बारे में जानकारी किया। थानाध्यक्ष सुजानगंज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस जांच कर रही है तथा जल्द ही ऐसे कृत्य करने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें