Jaunpur News: विद्यालय विलय के खिलाफ शिक्षकों व अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा के आह्वान पर, जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के निर्देशन में सुइथाकला में 4 विद्यालयों के हुए मर्जर के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय चिल्हीरामपुर में पुरजोर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन में शिक्षकों और अभिभावकों ने कहा कि सरकार के इस फैसले से न केवल शिक्षकों और रसोइयों के पद खत्म होंगे, बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ेगा। उनका कहना है कि यह निर्णय कठोर व अव्यावहारिक है एवं बच्चों के हित में नहीं है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोर सोने के जेवर सहित 70 हजार रुपए किये पार
गौरतलब हो कि विकासखंड सुइथाकला के प्राथमिक विद्यालय भेला, मदारीपुर, चिल्हीरामपुर और छीतमपट्टी में छात्र संख्या 50 से कम होने के कारण इनका विलय क्रमशः कंपोजिट विद्यालय बसौली, लौंदा, प्राथमिक विद्यालय सुकर्णाकलां और प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला द्वितीय में कर दिया गया है। विरोध प्रदर्शन में चेतावनी दी कि अगर सरकार ने विद्यालय विलय का निर्णय वापस नहीं लिया, तो वे राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में जिला मुख्यालय से पधारे जिला पर्यवेक्षक अमित यादव व सुभाष यादव, सुइथाकला अध्यक्ष डॉ. रणन्जय सिंह,मंत्री उमेश चन्द यादव समेत बड़ी संख्या में अभिभावक रसोइया और ग्रामीण जन भी शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |