Jaunpur News: मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व जनसंख्या दिवस एवं पखवाड़ा (11 से 31 जुलाई तक) का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एम.के. गुप्ता तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव कुमार की उपस्थिति में किया गया।
विश्व जनसंख्या दिवस का थीम ’’मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही’’ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इसके अन्तर्गत परिवार कल्याण के विभिन्न विधाओं के द्वारा परिवार सीमित करने के लिये उपलब्ध विधि अपनाएं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विद्यालय विलय के खिलाफ शिक्षकों व अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन
सभी विधाओं की सुविधा जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। सीएमओ ने 11 लोगों को आईसूडी, अन्तरा, छाया, निरोध का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने सारथी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसके द्वारा गांव एवं शहर की जनता को जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर समस्त चिकित्सा अधिकारीगण, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरूण मौर्या, रेनु कन्नौजिया, फै.वे.फे. काउंसलर एवं समस्त स्टॉफ आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
![]() |
विज्ञापन |