Jaunpur News: 24 घंटे में चोरी की बाइक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक रामपुर मय हमराह के थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-119/2025 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गयी मोटरसाईकिल व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अम्बेडकर नगर बाजार में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सुचना मिला की दो व्यक्ति एक चोरी की मोटर साईकिल लेकर दमोदरा से रसवदिया के तरफ से आ रहे कि मुखबीर के बताये स्थान कि तरफ चल दिये गेल गैस कम्पनी रसवदिया के पास आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते  वाहन के रोशनी मे दिखाई दिये, जिसे एक बारगी दबिश देकर अभियुक्तगण सुनील गौतम उर्फ निरहू पुत्र भरत लाल निवासी ग्राम रसवदिया थाना रामपुर जनपद जौनपुर व राजन कुमार पुत्र गिरजा शंकर गौतम निवासी ग्राम पल्टूपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर को मय चोरी गये मोटर साईकिल UP65-DM4615 HF डिलक्स व रंग काला के साथ दिनांक-21.07.2025 को पुलिस हिरासत मे लिया गया। अभियुक्त सुनील गौतम उर्फ निरहू उपरोक्त को गिरने से उसके पैर में चोट आ गयी। 

यह भी पढ़ें | मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस 2006-ट्रायल कोर्ट से दोषी ठहराए सभी 12 लोगों को हाईकोर्ट ने आरोपों से बरी किया-फिर दोषी कौन?प्रॉसीक्यूशन पर उठे सवाल?

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा पुछंताछ में मिलन सरोज पुत्र मेवालाल सरोज निवासी ग्राम गन्धौना थाना रामपुर जनपद जौनपुर तथा एकलव्य सिंह पुत्र कृपाशंकर उर्फ झल्लर सिंह निवासी ग्राम दमोदरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आया। उपरोक्त की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें