UP News: वाराणसी के गिलट बाजार परिसर में रक्तदान शिविर संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। वाराणसी क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्वर्गीय अनंत दुबे की पुण्यतिथि स्मृति पर रविवार को गिलट बाजार स्थित ट्राई एस क्लासेस में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह आयोजन अभ्युदय सेवा समिति द्वारा स्वामी हरशंकारानंद ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर वाराणसी के सहयोग से किया गया। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि रक्तदान से देश के नागरिकों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान महादान है , रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता। इसलिए मेरी आप सभी के साथ-साथ काशी में बसने वाले हर नागरिक से अपील है कि आप सब कहीं भी रक्तदान की शिविर हो रक्तदान का अभियान हो तो उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले । साल में कम से कम से एक बार रक्तदान करें ।इससे शरीर में गलत तरीके की खाई हुई सामग्री से उत्पन्न कीटाणुओं का नाश होता है। शरीर स्वच्छ और सही रहता है। इसलिए आप सब बाबा भोले की नगरी में ऐसे नेक काम करते रहिए और हर समाज हर मजहब के लोगों के लिए रक्तदान के माध्यम से उनके प्राण को बचाइए।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप दुबे तथा संचालन दिलीप दुबे तथा अनुराग सिंह ने किया। इस मौके पर आशीष सिंह बादल, अमिताभ दुबे, चिंटू पांडे ,विपिन पांडे, धर्मेंद्र सिंह गौतम, अभिषेक , शशिभूषण सिंह ,अरविंद सिंह, विकास तिवारी, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और इसमें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूकता फैलाना और समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 24 घंटे में चोरी की बाइक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
![]() |
विज्ञापन |