Jaunpur News: श्याम केसरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधरोपण
वृक्ष ही जीवन है, की उपयोगिता सिद्ध करता है: प्राचार्य
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर तिलकधारी विधि महाविद्यालय पीली कोठी में प्रातः 9:30 बजे से वृहद पौधरोपण के अन्तर्गत पीपल, पाकड़, बरगद, आम व अमरूद के पौधे श्याम केसरी चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बृजेश गौतम ने प्रो० डा. राजेश सिंह को उपलब्ध कराया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण सम्मान के अन्तर्गत डा. गौतम ने प्रमाण पत्र देकर प्राचार्य जी को सम्मानित भी किया। पौधरोपण कार्यक्रम अरविन्द सिंह के नेतृत्व में हुआ जहां विधि छात्र अशोक सिंह, पवन प्रजापति, निजाम शाह, समरजीत सोनकर, शिवम सिंह व इन्द्रजीत यादव ने बड़े परिश्रम से गड्डे खोदकर पौधरोपण में सहयोग प्रदान किया।
ओम प्रकाश पाण्डेय की देख-रेख में भी पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर रमेश चन्द्र यादव, डा. शैलेन्द्र यादव, डा. ज्ञान प्रकाश सिह, दिग्विजय सिंह, सत्येन्द्र सिंह, कौशल सिंह, सुनील सिंह, यशवन्त यादव, रियाज अहमद आदि ने भी सहयोग प्रदान किया। वहीं प्रो. राजेश सिंह अध्यक्ष/प्राचार्य ने कहा कि माँ के नाम आज सम्पूर्ण भारत में पौधरोपण चल रहा है। पर्यावरण की दृष्टि से वनों का सबसे अहम भूमिका है। वृक्ष मानव समाज के जीवन में 'जैसे जल ही जीवन है, उसी प्रकार वृक्ष/वन ही जीवन है' की उपयोगिता सिद्ध करता है। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news