Jaunpur News: मां अखड़ो देवी मन्दिर की कलश स्थापित, जुटीं तमाम हस्तियां

Jaunpur News Kalash of Maa Akhado Devi temple installed, many celebrities gathered

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमैथा गांव में आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित मां रेणुका देवी (अखंड देवी) मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कलश स्थापना का कार्यक्रम हुआ जहां पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित तमाम हस्तियों ने पूजन-अर्चन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि मां अखंड देवी मंदिर के जीर्णोद्धार का काम समाजसेवी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पिछले दो वर्ष से चल रहा है। मंदिर के जीर्णोद्धार में गांव सहित अन्य लोग भी लगे हुये हैं। शुक्रवार को मंदिर के कलश स्थापना के लिये मुहूर्त था। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्याम केसरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधरोपण

मुहूर्त के हिसाब से कलश पूजा की गयी। कलश पूजा में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनोद प्रसाद सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, बृजधारी शुक्ला, राजू चौहान, मुन्ना पाल, सुन्दरी सिंह, वीरेन्द्र सिंह, डा. बृजेश सिंह, प्रसिद्ध भोजपुरी देवी गीत गायक रविन्द्र सिंह ज्योति सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान सांसद श्री सिंह ने मंदिर के जीर्णोद्धार में लगे 20 शिल्पकारों को अंगवस्त्र, बर्तन आदि देकर सम्मानित किया।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें