Mumbai News: शशिकला पटेल को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर किया गया सम्मान

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महानगर की उत्कृष्ट साहित्यकार तथा लेखिका शशिकला पटेल को मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा समावेशी शिक्षा विषय पर शोधकार्य के लिए डॉक्टरेट (पीएच. डी.) की उपाधि प्रदान की गई है। यह शोध इन्होंने गोखले कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च,परेल के शिक्षाशास्त्र विभाग में,प्रोफेसर (डॉ.) प्रशांत काले के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया।शोध विवेचना(वाइवा- वोसे) का आयोजन प्रो. (डॉ.) सुनीता मगरे की अध्यक्षता में हुआ।जबकि प्रो. (डॉ.) ललिता चंद्रात्रे ने बाह्य परीक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कठोर परिश्रम कर शिखा गुप्ता बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट

 इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र हरकाल, गोखले कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, परेल और पीएच.डी. सेल के प्रमुख डॉ. चेतन चव्हाण की विशेष उपस्थिति रही।शशिकला पटेल ने बताया कि इस शोधकार्य की सफलता में आर.आर. एजुकेशनल ट्रस्ट, बी.एड. कॉलेज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

आर.आर. एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. राजेन्‍द्रप्रसाद सिंह के प्रति कृतज्ञता व्‍यक्‍त करती हूं।महाराष्‍ट्र हिंदी साहित्‍य अकादमी के अध्‍यक्ष डॉ. शीतलाप्रसाद दूबे, शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं योगीराज श्रीकृष्‍णा माध्‍यमिक विद्यालय के प्राचार्य जगन्‍नाथ यादव ने इस उपलब्धि के लिए पुष्‍पगुच्‍द एवं शॉल देकर शशिकला पटेल को सम्‍मानित किया। इस सफलता में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अनेक लोगों का सहयोग रहा है।विशेष सहयोग एवं योगदान साहित्यसेवी डॉ.अमर बहादुर पटेल का उल्लेखनीय रहा।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें