Jaunpur News: कठोर परिश्रम कर शिखा गुप्ता बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट
जौनपुर। शहाबुद्दीनपुर, स्टेशन रोड निवासी संदीप गुप्त एवं संगीता गुप्ता की पुत्री शिखा गुप्ता ने परीक्षा पास कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी। शिखा के दादा स्व.राजेन्द्र नाथ गुप्त रामनिरंजन इंटर कॉलेज, कचगांव में गणित के अध्यापक थे। शिखा ने के.एफ.आई. राजघाट बेसेंट स्कूल, वाराणसी से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बीएचयू से बीकॉम किया।2019 से सीए की तैयारी एवं परीक्षा देनी शुरू की।2025 में फाइनल परीक्षा पास कर सीए बनी।
यह भी पढ़ें | UP News: केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह का निधन
शिखा ने बताया कि बड़े भाई राजऋषि गुप्त की प्रेरणा तथा बड़े माता-पिता संजीव गुप्त सीमा गुप्ता का आशीष रहा। शिखा ने अपनी सफलता का रहस्य माता-पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद तथा अपनी लगन को बताया। इंटरमीडिएट के बाद ही उसने सीए बनने का लक्ष्य बनाया था जो अब साकार हुआ।