Jaunpur News: शाहगंज-सुल्तानपुर मार्ग होगा फोरलेन, सर्वे शुरू
घर,खेत व दुकानों को किया जा रहा चिन्हित
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला,जौनपुर। यदि आप शाहगंज से सुल्तानपुर लखनऊ बलिया राजमार्ग पर सफर करते हैं तो जल्द ही आपकी यात्रा आरामदायक और सुगम होने वाली है। इस राजमार्ग को फोरलेन में बदलने की योजना पर अमलीजामा देने के लिये सर्वे का कार्य अब जमीनी स्तर पर चालू हो गया है। इस मार्ग पर शाहगंज से सुल्तानपुर तक रात-दिन वाहनों का आवागमन होता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाजसेविका डाली जोशी ने बच्चों के बीच पहुंच मनाया जन्मदिन
शासन ने कई चरणों में इसका निर्माण कराने का निर्णय लिया है। शाहगंज तहशील से लेकर जनपद सुल्तानपुर के टाटियानगर तक लगभग 77 किमी लम्बी सड़क के इलाके में सर्वे का कार्य भोपाल की एक कम्पनी कर रही है। सर्वे के दौरान सड़क के दोनों तरफ लगभग 250 मीटर एरिया में आने वाली संपत्तियों दुकानों एवं घरों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके लिये आधुनिक मशीनों द्वारा केवल माप ही नहीं फोटो व लोकेशन डेटा भी सुरक्षित किया किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार सर्वे का कार्य पूरी पारदर्शिता से किया जा रहा है और इसकी निगरानी लखनऊ से की जा रही है। यदि आपका मकान दुकान या खेत इस दायरे में आता है तो सर्वे टीम आपके पास भी पहुँच सकती है। सर्वे का कार्य पूर्ण होने के पश्चात रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी उसके उपरान्त पूरे रूट को फोरलेन बनाने की परियोजना तैयार की जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |