Jaunpur News: स्कूल चलो अभियान की हुई शुरुआत, रोली और पुष्प वर्षा से हुआ बच्चों का स्वागत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात मंगलवार को बच्चों की विद्यालय वापसी पर उत्साह का वातावरण देखने को मिला। जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ0 गोरखनाथ पटेल को उपलब्ध कराये गये प्रसाद रूपी लड्डू को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर, कम्पोजिट विद्यालय चाँदपुर, कम्पोजिट विद्यालय भरतपुर, प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज, प्राथमिक विद्यालय भटवाचक, पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर में वितरित कराया गया और इसके साथ ही बीएसए एवं शिक्षकों ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर और फूल बरसाकर एवं विद्यार्थियों को मिष्ठान खिलाकर जोरदार स्वागत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय भरतपुर में कुल 10 छात्रों का विद्यालय में नामांकन किया। नवीन छात्रों का नामांकन करनें के उपरांत बीएसए ने बताया कि ‘स्कूल चलो अभियान’ की औपचारिक शुरुआत भी हो गई है, जिससे अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी।
विद्यालय में स्वागत समारोह की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं और इसका उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति उत्साहित और प्रेरित करना है। उन्होने बताया कि एक जुलाई से स्कूल चलो अभियान का द्वितीय चरण शुरू हो गया है। इसको लेकर पूर्व में ही सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थी। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। स्कूलों के अध्यापक, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और एसएमसी सदस्यों द्वारा क्षेत्र के घरों में संपर्क किया जाएगा और बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। ड्रापआउट बच्चों की सूची बनाकर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा बच्चों की रैली निकालकर विभागीय योजनाओं, शत-प्रतिशत नामांकन एवं नियमित उपस्थिति के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्कूल चलो अभियान के समाप्ति के बाद 30 जुलाई तक प्रेरणा पोर्टल पर सूचना अपलोड कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में दाखिला के लिए मलिन बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों, ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले परिवारों आदि से संपर्क करते हुये उनके बच्चों का नामांकन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें | UP News: योगी सरकार के ऑपरेशन कन्विक्शन ने 97 हजार अपराधियों को दिलायी सजा, अपराध पर लगी लगाम