Jaunpur News: सौम्या तिवारी ने गृह विज्ञान में यूजीसी-नेट किया क्वालिफाई

Jaunpur News Saumya Tiwari qualified UGC-NET in Home Science

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के डमरुआ गांव निवासी विजय तिवारी की पुत्री सौम्या तिवारी ने राहुल महाविद्यालय, कलवारी शेरवा में एम.ए. (द्वितीय सेमेस्टर) की पढ़ाई करते हुए गृह विज्ञान विषय में यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता से परिवारजनों सहित पूरे गांव और महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। सौम्या की सफलता पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. आशीष सिंह, प्राचार्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, अरुण कुमार, धर्मेंद्र यादव सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें विद्यालय परिसर में मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सौम्या तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा यह उपलब्धि उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद के बिना संभव नहीं थी। मैं सभी के प्रति हृदय से आभारी हूं। सौम्या की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए भी एक प्रेरणा है।

यह भी पढ़ें | UP News: योगी सरकार ने दी डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय को हरी झंडी, गाजियाबाद में खुलेंगे उच्च शिक्षा के नए द्वार

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें