Jaunpur News: 3 लुटेरे गिरफ्तार, दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बैजाबाद गांव के पास पुलिस ने सोने की चैन की लूट की घटना में वांछित 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस तथा लूटी गई चैन बरामद किया गया। बीते एक जुलाई को विद्यमान सिंह निवासी न्यू कालोनी जगदीशपुर से बदमाशों ने सोने की चैन लूट लिया था। विद्यमान सिंह ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर उक्त घटना में शामिल लुटेरे मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्री सिंह हल्का प्रभारी एसआई संजय कुमार, भगवान यादव, विपुल राय आदि के साथ मौके पर पहुंचे। घेरेबन्दी करके 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में अनिल सरोज पुत्र शोभनाथ सरोज, यज्ञ सरोज पुत्र विनोद सरोज निवासी इमामशाहपुर थाना मड़ियाहूं तथा हुकुमचंद पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी कल्याणपुर थाना मड़ियाहूं के पास से दो तमंचा, दो कारतूस, दो मोबाइल, एक बाइक तथा घटना में लूटी गयी सोने की चैन बरामद किया।