Jaunpur News: पाठशाला बंद कर मधुशाला खोल रही है सरकार: संजय सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। प्राथमिक स्कूलों के मर्जर को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सिकरारा ब्लॉक स्थित मीरगंज खास गांव में बंद कर दिए गए प्राथमिक विद्यालय में बच्चों और अभिभावकों के साथ ज़मीन पर बैठकर संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 3 लुटेरे गिरफ्तार, दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस
बैठक के बाद संजय सिंह ने बच्चों और ग्रामीणों के साथ पैदल मार्च करते हुए उस स्कूल तक गए जहां मीरगंज खास के बच्चों का मर्जर कर दिया गया है। सरकार की नीति को आड़े हाथों लेते हुए स्कूल मर्जर को शिक्षा विरोधी कदम करार दिया। कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पाठशाला बंद कर रही है और मधुशाला खोल रही है। यह फैसला ग्रामीण शिक्षा की रीढ़ तोड़ने वाला है। गरीब, ग्रामीण और पिछड़े तबके के बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है। सरकार के इस फैसले खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी।