Jaunpur News: नकली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकना मेरी जिम्मेदारी

नये औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का स्वागत एवं निवर्तमान डीआई चंद्रेश द्विवेदी का विदाई समारोह 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बदलापुर पड़ाव स्थित एक लान में नये औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का स्वागत  एवं निवर्तमान औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी का विदाई समारोह  संपन्न हुआ। संस्था के चेयरमैन शकील अहमद ने नये औषधि निरीक्षक का परिचय देते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग एवं समन्वय का आश्वासन दिया। उन्होंने निवर्तमान निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यशैली से सभी व्यापारी प्रभावित रहे।

ओसीडी यूपी के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह का भी स्वागत किया गया, जिन्होंने मंच से व्यापार से जुड़ी समस्याओं और सुझावों पर प्रकाश डाला। संरक्षक विनय गुप्ता और राजदेव यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।  दवा विक्रेताओं ने भी औषधि निरीक्षकों का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। अपने संबोधन में औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने स्पष्ट कहा कि उनका विशेष फोकस नकली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक पर रहेगा।

यह भी पढ़ें | UP News: फार्मासिस्ट मांगे अपना अधिकार कौन करेगा इस पर विचार

उन्होंने दवा विक्रेताओं से सहयोग की अपील की और आश्वस्त किया कि पारदर्शिता और संतुलन के साथ कार्य किया जाएगा। निवर्तमान औषधि निरीक्षक श्री द्विवेदी ने कहा जौनपुर मेरी पहली पोस्टिंग रही है और यह स्थान हमेशा मेरे दिल में रहेगा। यहाँ मुझे जो सहयोग मिला, वह अविस्मरणीय है।"

अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन कार्य वाहक अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह तथा संरक्षक संजय सिंह ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में महामंत्री बंशीधर मौर्य, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह अखिलेश श्रीवास्तव, प्रशांत मौर्य, आशुतोष सिंह, विनोद रावत, विकास गुप्ता, आनंद साहू, श्याम गुप्ता, महेश पांडेय, रियाज आलम, रामकृपाल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें