Jaunpur News: पतरही बाजार में सड़क किनारे जलाया जा रहा कूड़े में पॉलीथिन, पर्यावरण में घोला जा रहा जहर

कृष्णा सिंह @ नया सवेरा 

पतरही,जौनपुर। जहां एक तरफ तरफ जिले में अक्सर पॉलीथिन जलाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। बावजूद इसके सरकार का यह अभियान दम तोड़ता दिख रहा है।यह तस्वीर सोमवार की सुबह पतरही बाजार मौधा मार्ग की है जहां दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे कूड़े में पॉलीथिन जलाकर पर्यावरण में जहर घोला जा रहा है।जिससे आने-जाने वाले राहगीरों का सांस लेना दूभर हो जाता है। लेकिन जिम्मेदारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।ये एक दिन की बात नहीं है हर रोज बाजार में आपको कोई ना कोई दुकानदार अपने दुकान के सामने कूड़े में पॉलीथिन जलाता हुआ दिख जायेगा। प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाए गए कानूनों की बाजार में धज्जियां उड़ाई जा रही है।जिसकी जब मर्जी होती है तब  कूड़ा जला देता है। जिसके वजह से हवा में दूषित वायु घुल जाती है।पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचता है।लेकिन इस गतिविधियों की किसी का ध्यान नहीं है।अगर प्रशासन एक,दो लोगों कार्यवाही कर देती तो बाकी लोग सड़क किनारे कूड़ा -कचरा जलाना बंद कर देते।

9thAnniversary: इंद्रा एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक कृष्णा सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें