Jaunpur News: शिया समुदाय के लोगों ने इमाम ए जुमा के नेतृत्व में डीएम को दिया ज्ञापन
जौनपुर। शिया समुदाय ने जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र को आयतुल्ला सैयद अली ख़ामेनाई पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कार्रवाई के लिए बुधवार की सुबह 11 बजे एक पत्र सौंपा। पिछले दिनों आयतुल्ला सैयद अली ख़ामेनाई पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इससे शिया क़ौम काफ़ी नाराज़ है। इमाम ए जुमा महफूजुल हसन खान के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। लोगों ने बताया कि ऐसे आपत्तिजनक बयान से हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। इस मौके पर इमाम ए जुमा महफूजुल हसन खान, तहसीन शाहिद, हसन जाहिद खान बाबू, शोएब ज़ैदी, नसीम ज़ैदी, पत्रकार आबिश इमाम सनी, सैयद ज़ाकिर, अनम हसन, एडवोकेट इमरान ज़ैदी, एडवोकेट यासिर इमाम, आदिल ज़ैदी काविश, शारिक खान, शर्की हसन, शोएब, क़ायम, विक्की सैयद मोहम्मद रज़ा, शाकिर ज़ैदी, अली प्रिंस, एबाद, शिया क़ौम के जिम्मेदार लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जागरूकता से ही बचाव है कैंसर रोग