Jaunpur News: पेंशनर्स सरकार से नाराज, 15 जुलाई को प्रदर्शन कर सौंपेंगे ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के सभी जनपद में विगत 22 अप्रैल 2025 को पेंशनर्स के मांगों से संबंधित धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों को शीघ्र निस्तारित करने का अनुरोध किया गया था। संगठन के जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह ने बताया कि संगठन के प्रेषित ज्ञापन पर अभी तक कोई ठोस कदम केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नहीं उठाया गया, जिसके कारण पेंशनर्स मे वित्त विधेयक 2025 को लेकर गंभीर संशय की स्थिति बनी हुई है।
ऐसी स्थिति में आगामी 15 जुलाई 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के पेंशनर्स बड़ी संख्या में धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से अनुस्मारक ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजते हुए, आठवें वेतन आयोग के गठन का शीघ्र भारत सरकार का राजपत्र (गजट नोटीफिकेशन) जारी करके, कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के साथ ही पेंशनर्स के टर्मस रिफरेन्स का स्पष्ट उल्लेख किया जाए, जिससे आठवें वेतन आयोग से पेंशन एवं महंगाई राहत को अलग (डी लिंक) की स्थिति स्पष्ट हो सके।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बराई फीडर पर तैनात संविदाकर्मी की दबंगों ने की पिटाई
साथ ही पेंशन के राशिकरण की धनराशि की कटौती 15 वर्ष से कम करके 10 वर्ष करने एवं जिन पेंशनर्स से 10 वर्ष से अधिक वसूली गई है, उसे उन्हें वापस करने व कोरोना काल में पेंशनर्स के रोके गए 18 माह के महंगाई राहत का शीघ्र भुगतान किये जाने एवं पेंशन की नई व्यवस्था एनपीएस एवं यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन ओपीएस को तत्काल बहाल किए जाने की मांग को शीघ्र पूरा किया जाय। अन्यथा स्थिति में पेंशनर्स बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
संगठन के जिलामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय, सम्प्रक्षेक राजाश्रय रजक, शेषनाथ सिंह, अजय सिंह, मिठाई लाल, पलकधारी, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, राम आसरे, दसरथ राम, राम अवध लाल, मंजूरानीराय आदि बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। सभी ने सरकार की शिथिलता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी 15 जुलाई के धरना-प्रदर्शन के सफल आयोजन का संकल्प लिया।
![]() |
Ads |