Jaunpur News: दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दे अभिभावक: एबीएसए

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर।  ब्लॉक संसाधन केंद्र डोभी (बीआरसी) के परिसर में दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक एवं सामाजिक उन्नयन, शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने तथा उनके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अभिभावकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के प्रति उनकी जिम्मेदारी तथा बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

1 अगस्त को UDID बनवाने के लिए BRC पर आयोजित होंने वाले कैम्प  के बारे में अभिभावकों को जानकारी प्रदान की। बच्चों के जन्म से लेकर उनके लालन पालन तक अभिभावकों के द्वारा रखी जाने वाली सावधानी के बारे में बताया। बैठक में विकासखंड डोभी के स्पेशल एजुकेटर सुशील कुमार दीक्षित, रमेश सिंह यादव, उषा सिंह एवं मधु सिंह ने सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अभिभावकों को विस्तार से बताया।


9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें