Jaunpur News: IFFDC कृषक सेवा केंद्र नेवढ़िया में आयोजित किसान गोष्ठी, फसलों में खाद उपयोग और सुरक्षा पर दी गई विस्तृत जानकारी

धान की खेती और सब्जी उत्पादन में उर्वरक उपयोग की दी गई तकनीकी जानकारी

इफको एमसी क्राफ्ट साइंस के उत्पादों से फसलों को सुरक्षित रखने पर हुआ विस्तृत संवाद

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। क्षेत्र के IFFDC कृषक सेवा केंद्र नेवढ़िया पर सोमवार को किसानों के लिए एक विशेष जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आदर्श यादव के कृषि केंद्र (दुकान) पर संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

बैठक में किसानों को धान की खेती में खाद के वैज्ञानिक और संतुलित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सब्जी उत्पादन में भी किस प्रकार से पोषक तत्वों का संतुलन बनाए रखते हुए अधिक उत्पादन लिया जा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर इफको कम्पनी के किसान सभा वाराणसी के अधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि इफको एमसी क्राफ्ट साईंस के माध्यम से किस प्रकार फसलों को कीट और रोगों से बचाया जा सकता है। उन्होंने किसानों को मिट्टी परीक्षण, उचित उर्वरक प्रबंधन और जैविक उत्पादों के समुचित उपयोग की भी सलाह दी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दे अभिभावक: एबीएसए

किसानों को यह भी बताया गया कि खेत की उपजाऊ क्षमता बढ़ाने के लिए रासायनिक खाद के साथ जैविक विकल्पों को कैसे मिलाकर प्रयोग किया जाए ताकि भूमि की उर्वरता बनी रहे और उत्पादन भी अधिक हो।

इस किसान गोष्ठी में मुख्य रूप से शिवशंकर दुबे, राजकुमार पटेल, चंचल पटेल, चुलबुल पटेल, कैलाश पटेल, विमल कुमार मिश्र, बसंतलाल पटेल, उदय नाथ दुबे सहित क्षेत्र के सैकड़ों प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

गोष्ठी के अंत में किसानों ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी बैठकों से उन्हें फसल प्रबंधन में नई तकनीकी जानकारी मिलती है जिससे वे अधिक उत्पादन और मुनाफा कमा सकें।

9thAnniversary: इंद्रा एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक कृष्णा सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें