Jaunpur News: ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनाक मौत

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर स्थित डोभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के अंतिम छोर पर बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विद्यालय बदलापुर में साक्षरता व जागरूकता शिविर

गाजीपुर जनपद के सादात थानाक्षेत्र के भीमापार रामदतपुर गांव निवासी 65 वर्षीय शिवमूरत प्रजापति कैसे किन परिस्थितियों में डोभी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के अंतिम छोर पर पहुंचे पता नहीं चल पाया। वह ट्रैक पार कर रहे थे कि गाजीपुर से दिल्ली जा रही आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।

9thAnniversary: प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें