Jaunpur News: पुलिस पर पत्थराव व रोड जाम करने वाली वांछित गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव मय हमराह के मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-278/24 धारा 3(5), 3(6), 9(2)ख,189(1)क, 189(4),191(2), 191(3),190,126(2),127(2),132,121(1),125,109(1), 324(4), 352, 351(3), 61(2),309(6) बी0एन0एस0 व  आपराधिक कानून (संशोधन) अधि0 1932 थाना बरसठी जिला जौनपुर मे निगोह बाजार में रोड जाम व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पथराव व सरकारी वाहन तोड़फोड़ व लूटपाट करने वाली वांछित अभियुक्ता बिटोला बेगम पत्नी असलम को गिरफ्तार कर किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

9thAnniversary: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें