Jaunpur News: तेज रफ्तार टैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के हिसामपुर गांव के मोड़ पर मंगलवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद चालक के ब्रेक मारने पर बीस मीटर दूर ट्रैक्टर रुक सका। ट्रैक्टर बोदरी गांव के प्रधान का बताया जा रहा है। चालक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
हिसामपुर जरौटा गांव निवासी अजय राजभर का 14 वर्षीय पुत्र आयुष गांव के बाजार से सामान लेने के बाद साइकिल से वापस घर जा रहा था, गांव के मोड़ पर पहुंचा ही था कि बिल्डिंग मैटेरियल का सामान लाद कर तेज रफ्तार जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक के ब्रेक मारने पर बीस मीटर दूर जाकर ट्रैक्टर रुक सका। घायल को परिजन सीएचसी डोभी ले गए जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर बोदरी गांव के प्रधान का बताया जा रहा है। किशोर की मौत से बहन आकांक्षा, भाई पीयूष, मां गुड्डी व दादी इमिरता का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मो. आजम जैदी पुन: बनाए गए कांग्रेस के जिला महासचिव
![]() |
विज्ञापन |