Jaunpur News: रोशन का रेलवे में अवर अभियन्ता पद पर चयन
पिता स्टेनो, भाई जेई तो दादा हैं अवकाशप्राप्त उपनिरीक्षक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बचपन से ही होनहार रहे रोशन मौर्य ने रेलवे में अवर अभियंता सिविल पद पर चयनित होकर परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।बता दें कि रोशन जी जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम मोलनापुर, छबीलेपुर विकास खण्ड करंजाकला के मूल निवासी हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आप मिलाते रहिए... फोन नहीं उठाएंगे बिजली विभाग
इनके पिता रामानन्द मौर्य जौनपुर के लोक निर्माण विभाग में स्टेनो हैं तथा दादा महातिम मौर्य उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक पद से अवकाश ग्रहण किये हैं। साथ ही रोशन के बड़े भाई इं. अंकित मौर्य सी.पी.डब्ल्यू.डी. में जे.ई. पद को सुशोभित कर रहे हैं। रोशन के चयन होने पर जहां परिवार में खुशी का माहौल कायम हो गया है, वहीं रोशन सहित उनके स्टेनो पिता रामानन्द मौर्य सहित उनके अवकाशप्राप्त दादा महातिम मौर्य को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news