UP News: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर यूपी में 20,997 युवाओं को मिले जॉब ऑफर लेटर

विश्व युवा कौशल दिवस पर 75 जनपदों में रोजगार मेलों का हुआ सफल आयोजन

कौशांबी, लखनऊ, जालौन, फर्रुखाबाद और झांसी रहे टॉप सेवायोजन जनपद

"हर हाथ को हुनर, हर हुनर को रोजगार" के संकल्प को साकार कर रही योगी सरकार

कार्यक्रमों की श्रृंखला में कौशल विकास में एआई के उपयोग पर राष्ट्रीय स्तर की चर्चा

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। योगी सरकार की नेतृत्वकारी योजनाओं के तहत विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित कौशल सप्ताह (12-16 जुलाई 2025) का समापन 16 जुलाई को सफलता के साथ हो गया। इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) द्वारा राज्य के सभी 75 जनपदों में रोजगार मेले आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की। 

योगी सरकार के दृढ़ प्रयासों से इन रोजगार मेलों में 20,997 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्राप्त हुए। कौशांबी ने इस सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जहां 2,001 युवाओं को नौकरी मिली। लखनऊ में 1,240, जालौन में 732, फर्रुखाबाद में 644 और झांसी में 611 युवाओं का सफल सेवायोजन हुआ।


यह भी पढ़ें | UP News: जनप्रतिनिधियों व आमजन से निरंतर संवाद बनाएं अधिकारीः मुख्यमंत्री 

विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

इस ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव 15 और 16 जुलाई को राजधानी लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय भव्य समारोह में मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कौशल प्रदर्शनी, टॉप स्किल यूथ आइकॉन का सम्मान, सर्वश्रेष्ठ तकनीकी प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन, और बेस्ट ट्रेनिंग प्रोवाइडर्स का सम्मान जैसे प्रेरक आयोजन किए गए। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों से चयनित उच्चतम वेतनमान पर सेवायोजित 11-11 युवाओं को 15 जुलाई को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जबकि 16 जुलाई को लखनऊ सहित 6 जनपदों के 18 युवाओं को मुख्यालय स्तर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर सार्थक चर्चा

इस वर्ष की थीम "कौशल विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग" के अंतर्गत विशेषज्ञों और सफल युवाओं की सहभागिता से पैनल चर्चाएं आयोजित हुईं, जिसमें नई तकनीकों के माध्यम से युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की रणनीति पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त कौशल मेला और कौशल ओलंपिक में भी प्रदेश के कौशल विकास प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं ने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई।


Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें