Jaunpur News: विधायक आरके पटेल ने किया इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण

नया सवेरा नेटवर्क

मडियाहू, जौनपुर। मड़ियाहूं नगर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू में इमरजेंसी NICU कक्ष का उद्घाटन किया गया। मड़ियाहूं विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ आर पटेल ने फीता काटकर इमरजेंसी कक्ष का उद्घाटन किया विधायक ने बताया कि NICU कक्ष खुल जाने से यहां पर ज्यादा बीमार रोगियों को इमरजेंसी की सुविधा मुहैया हो सकेगी। इस दौरान पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि शंकर दुबे समाज सेवक कमाल फारुकी कार्यालय प्रभारी सुनील पटेल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष दो एके भारती डॉक्टर दिलीप कुमार भारती डॉ अजय सिंह शाहिद तमाम स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रशान्त उपाध्याय को संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने बनाया युवा जिलाध्यक्ष


*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें