UP News: करेंट से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
नया सवेरा नेटवर्क
चंदौली। मिर्जामुराद क्षेत्र के ठठरा गांव में गुरुवा की रात एक मजदूर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ठठरा गांव निवासी सुनील भारती (37) घर के बाहर चारपाई पर फर्राटा पंखा लगाकर सो रहा था। देर रात हल्की बारिश शुरू होने पर वह उठकर घर के अंदर जा रहा था।
यह भी पढ़ें | Article: जीवन में कुछ बनने के लिए विनम्र होना जरूरी- बीज को भी पेड़ बनने जमीन के नीचे दबना पड़ता है
उसी दौरान पंखे में प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक गुजरात के सूरत में धागा मिल में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
![]() |
Ad |