UP News: सीबीआई ने 34 हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक मंडल अभियंता को किया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मुरादाबाद रेल मंडल के चंदौसी में तैनात सहायक मंडल अभियंता (एडीईएन) संजीव सक्सेना को सीबीआई ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद सीबीआई की टीम ने छापा मारकर 34 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा। मौके से इंजीनियर के करीबी ट्रैकमैन को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।
शाहजहांपुर स्थित लाला तेली बजरिया निवासी रेलवे ठेकेदार देवेंद्र सिंह ने सीबीआई की गाजियाबाद कार्यालय में शिकायत की थी। उसकी फर्म को 19 जनवरी, 24 को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में रेलवे ट्रैक फिटिंग का ठेका मिला था। जिसे उन्होंने समय से पूरा कर दिया। इस काम का कुल 1757605 रुपये का बिल बना। भुगतान के लिए लगा दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाबूजी धीरे चलना! बड़े 'खड्डे' हैं इस राह में...
इस बिल के भुगतान के लिए एडीईएन संजीव सक्सेना 34000 रुपये रिश्वत मांग रहे है। शिकायत सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज किया। इसके बाद छह सदस्यों की एक टीम गठित की। टीम शुक्रवार देर रात चंदौसी पहुंची। रात में रात में सहायक मंडल अभियंता संजीव सक्सेना अपने कार्यालय में थे। सीबीआई के अनुसार रेलवे के अभियंता ने रिश्वत ली तभी टीम ने पकड़ लिया।
इस दौरान वहां मौजूद ट्रैकमैन को भी गिरफ्तार किया गया। सीबीआई रात भर रेलवे के इंजीनियर व उनके आवास पर डेरा डाले रही। टीम ने रिश्वत की रकम व भुगतान के लिए रकम से जरूरी सबूत के तौर पर ऑडियो भी बरामद किया है। रात से आई सीबीआई दोनों को गिरफ्तार कर चन्दौसी से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई। शनिवार को दोनों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।
![]() |
Ad |