Jaunpur News: शांति भंग में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत रजक के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व मे उ0नि0 विनोद शंकर थाना हाजा पर जनसूनवाई कर रहे थे कि अशोक कुमार निवासी महोबा थाना सरसरपुर जिला गौडा व रवि राजभर निवासी राजपत नगर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर से बात चीत किया जा रहा था कि जिनके बीच आपसी विवाद हो गया था जिन्हे समझाया बुझाया जा रहा था कि द्वितीय पक्ष के 1. रवि राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी आरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 2. प्रेम बहादुर पुत्र समरजीत निवासी भरोख थाना शाहगंज जौनपुर तेज -2 आवाज में महिलाओ पर आमदा फौजदारी हो रहा था जिसे समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसका असर नही पडा शान्ति व्यवस्था का और कोई उपाय न पाकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये द्वितीय पक्ष को सन्तरी पहरा के साथ हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण का चलान जरिए चलानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
![]() |
Ads |