Jaunpur News: बयालसी महाविद्यालय में नव शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ

jaunpur-news-new-academic-session-started-bayalasi-college

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर, जलालपुर। बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर में नव शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ अत्यंत गरिमामयी वातावरण में हुआ। इस शुभारंभ का आरंभ माँ सरस्वती की विधिवत पूजन-अर्चन एवं संस्थापक स्व. ठाकुर समर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बनाते हुए सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया, जिससे परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को नव सत्र के प्रति प्रेरित करते हुए गुणवत्ता परक शिक्षा, नैतिक मूल्यों एवं अनुशासन की आवश्यकता पर बल दिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ई-कवच फीडिंग में शिथिलता बरतने वाले एमओआईसी और सीडीपीओ का बाधित होगा वेतन : डीएम

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का ध्येय न केवल अकादमिक उन्नयन है, अपितु सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना भी है। सत्र के प्रथम कार्यदिवस में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. संजय नारायण सिंह, डॉ. अखिलेश चन्द्र सेठ, डॉ. जगत नारायण सिंह, डॉ. अंशुमान सिंह, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, डॉ. अनिल कुमार, सफीउल्लाह अंसारी,  प्रकाश चन्द्र कसेरा, प्रदीप यादव, डॉ. उज्ज्वल सिंह, हिमांशु कुमार, डॉ. जितेन्द्र प्रसाद यादव, श्रीकृष्ण सिंह, डॉ. सी.वी. त्रिपाठी, डॉ. अजिताभ नारायण मिश्र, डॉ. सीमा सिंह, शिवांगी सिंह, सोमारूराम प्रजापति, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मिथिलेश सिंह एवं डॉ. जय सिंह आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के समस्त गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण जैसे अजय कुमार सिंह, प्रमय कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह, डॉ. नीलम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनय प्रताप सिंह, विनय शर्मा, बफाती अली, शिवसहारे, युधिष्ठिर कुमार एवं सुमारूराम ने भी अपने सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें