Mumbai News: पूर्वांचल के मालवीय बजरंग त्रिपाठी के निधन से मुंबई में शोक की लहर
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में संचालित दो दर्जन शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक व पूर्वांचल के जाने-माने ख्यातिलब्ध शिक्षाविद,पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद निधन, आज प्रातः काल उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही मुंबई में भी शोक की लहर दौड़ गई। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, दोपहर का सामना के कार्यकारी संपादक अनिल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार आदित्य दुबे, पूर्व एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला, पूर्व बैंक प्रबंधक हरिनारायण उपाध्याय, व्यवसाई विजय नारायण पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, शिक्षाविद डॉ.अमरीश दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य बीएम उपाध्याय समेत अनेक लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रगट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें | Article: सरकार का निशाना, समोसा जलेबी कचोरी नहीं बल्कि खाद्य पदार्थों में छिपे, अतिरिक्त चीनी व तेल केहानिकारक सेवन के विकल्प से जागरूक कराना है
![]() |
विज्ञापन |