Mumbai News: जिले का कोई भी शिक्षित युवा बेरोजगार नहीं रहेगा
मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने की मैराथन बैठकें
रोजगार मेला उत्साहपूर्वक संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
महाराष्ट्र में जालना शहर तेजी से औद्योगिकीकरण की ओर बढ़ रहा है। यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और स्वयंरोजगार की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने हेतु सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है। स्थानीय औद्योगिक कंपनियों में जिन कौशलों की मांग है, उन्हीं व्यवसायों का प्रशिक्षण देकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के माध्यम से युवाओं को कुशल बनाकर उद्योगों के लिए सक्षम मानव संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे प्रत्येक शिक्षित युवा को काम मिलेगा और जालना जिले का कोई भी शिक्षित युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। ऐसा स्पष्ट आश्वासन राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने दिया।
बदनापूर के पाथ्रीकर कॅम्पस स्थित कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विधायक नारायण कुचे, जिलाधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाळ, कौशल विकास विभाग के आयुक्त लहू माळी, सहायक आयुक्त गणेश चिमणकर, उपायुक्त विद्या शितोळे, देवेश पाथ्रीकर, सहसंचालक पी.टी. देवतळे, डॉ. जकीर पठाण समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री लोढा ने कहा कि यदि उद्यमी और सरकार साथ मिलकर कार्य करें, तो महाराष्ट्र निश्चित रूप से प्रगति करेगा। इसके लिए पब्लिक-प्रायव्हेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल अत्यंत महत्वपूर्ण है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के माध्यम से कुशल मानव संसाधन का निर्माण किया जाएगा। इस रोजगार मेला में 40 कंपनियों ने प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था और मानव संसाधन के आधार पर ही नए उद्योग स्थापित होते हैं, और कुशल मानव संसाधन उसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है। उद्योगों की तकनीकी आवश्यकताओं के अनुसार आईटीआई संस्थाओं में नए कोर्स और व्यवसाय शुरू किए जाएंगे। नई व्यवसायों के लिए आवश्यक मशीनरी तत्काल सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ ईमानदारीपूर्वक अपना कार्य करने के निर्देश भी मंत्री लोढा ने इस अवसर पर दिए।
यह भी पढ़ें | Rashifal: मेष राशि से लेकर मीन का 12 जुलाई का दिन कैसा रहेगा, पढ़ें आज का राशिफल
मंत्री मंगलप्रभात लोढा द्वारा की गई मैराथन बैठकें
जनसंवाद / जनता दरबार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से संबंधित बैठकें, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानव दर्शन हीरक महोत्सव जिला स्तरीय समिति की बैठक, जिला कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक, संस्थाओं की प्रबंधन समितियों के साथ मैराथन बैठकें आयोजित कर मंत्री लोढा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सभी बैठकों में विधायक बबनराव लोणीकर, विधायक अर्जुन खोतकर, विधायक नारायण कुचे, जिलाधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाळ, पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, कौशल विकास विभाग के सहायक आयुक्त गणेश चिमणकर, उपायुक्त विद्या शितोळे, सहसंचालक पी.टी. देवतळे तथा संबंधित विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |