Mumbai News: मुकेश जयन्ती समारोह अनुभूति मुकेश का 22 जुलाई को आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। गीतकार हरिश्चंद्र द्वारा गत वर्षों की तरह इस बार भी मुकेश जयन्ती समारोह अनुभूति मुकेश का आयोजन मंगलवार 22 जुलाई को शाम ६ बजे से कांदिवली पश्चिम के चारकोप, सेक्टर 9 स्थित निर्वाण हॉल में किया जाएगा। इसमें विशेष अतिथि भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की उपस्थिति में कलाकार सत्यम आनंद, ममता राऊत, उषा टिमोथी प्रियंका मौर्य, नारायण आहूजा, सुरेशानंद, दामोदर राव संजीव झा, सुपलव साहा, कमल धमाली अपनी गायन कला का प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: संजय शाह व अल्पाबेन शाह जैन शासन समाज रत्न अवॉर्ड से सम्मानित
वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. नंदलाल पाठक, मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय,श्रीकृष्ण खदरिया, डॉ. जे. पी. यादव, विजय गोरडिया, संदीप हिसारिया, फ़िल्म निर्देशक ब्रज भूषण, मधुकर आनंद, के. के. गोस्वामी, आचार्य धनंजय व्यास शास्त्री, स्वामी स्नेहानंद, अभिनेत्री पुष्पा वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व लेखक राजेश विक्रांत, राज कुमार पाण्डेय, राकेश त्रिवेदी, संतोष पुरी, डॉ. राजीव अग्रवाल, राजेश गुप्ता की खास मौजूदगी रहेगी। बता दें कि गीतकार हरिश्चंद्र शिशु गीत,अल्पा, अपना देश महान, भजन मंजरी, मिट्टी और फूल, कुछ गीत तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी से पुरस्कृत उपन्यास कुलक्षिणी के रचयिता हैं। जीवन में संयम व नैतिकता के पक्षधर हरिश्चंद्र का एक और उपन्यास नगद नारायण भी चर्चा में है।
वे पिछले चार दशक से बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में अनुभति काव्य संध्या का आयोजित भी करते हैं, साथ वे मुजफ्फरपुर में गुरुवर आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री सेवा सदन, राम कृष्ण धाम के भी संस्थापक हैं। मुंबईकरों को मुकेश के गीत सुनने का सुनहरा मौका प्रभात एच. दास एवं प्रशान्त एच. दास ने मुहैया कराया है। कार्यक्रम का संचालन सुविख्यात शायर देवमणि पाण्डेय व कवयित्री अर्चना जौहरी द्वारा किया जाएगा।
![]() |
विज्ञापन |