UP News: चाँदी की पालकी में सवार होकर शहर में निकले चांदी से बने बाबा महाकाल
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। इस बार भी सावन में बाबा महाकाल पालकी सेवा ट्रस्ट' के तत्वावधान में बाबा महाकाल पालकी यात्रा में देवाधिदेव बाबा महाकाल अपने नन्दी स्वरूप धारण किये हुए भक्तों पर उदयपुर से बन कर आई चांदी की पालकी में सवार होकर नाथ नगरी के भ्रमण को निकले। श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मन्दिर से बाबा की सवारी नाथनगरी में निकली। ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजवासी लाल अग्रवाल व महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पं भगवती नन्दन शास्त्री आदि ने वैदिक मंत्रो द्वारा चांदी के बने बाबा महाकाल व माता श्रृंगार गौरी की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात पालकी धारण करने वाले 50 से अधिक भक्तों (नन्दियों) का जनेऊ, भस्म, चन्दन, रूद्राक्ष माला धारण कराने के पश्चात अध्यक्ष व महामंत्री ने महाकाल की आरती उतारकर डमरू दल बैंडबाजे के साथ यात्रा का सायं काल शुभारम्भ किया। पालकी यात्रा में डी. जे. नासिक बैण्ड, डमरू दल, शौर्य दल, श्री रामानुज सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र-छात्रायें का घोष, चन्दन दल, भव्य झांकियों के पण्डाल, कीर्तन मण्डल आदि आकर्षण का केन्द्र रहे।
नाथनगरी में वर्ष 2014 में यह महाकाल की पालकी यात्रा प्रारंभ हुई थी जिसमें सफेद धोती एवं अंग वस्त्र धारण करने वाले नंदी भेष में होते हैं और पालकी के दिन उपवास कर नंगे पैर चांदी से बने महाकाल की पालकी बारी बारी से उठाते हैं। जिनकी संख्या अब बढ़ कर सौ तक हो गई है। इस बार यह पालकी यात्रा 22 जुलाई 2025 को अपने परम्परागत पूर्व निर्धारित मार्ग से पूर्ण हर्षोल्लास, वैभव और दिव्यता के साथ प्रारम्भ होकर साहूगोपीनाथ, शिवाजी मार्ग, बॉंस मण्डी, सिकलापुर, रोडवेज से चौकी चौराहा, बरेली कालेज से कालीबाड़ी होते हुए अपने गंतव्य पर विश्राम हुई।
संरक्षक पवन अरोड़ा एवं मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि यात्रा मार्ग में स्थान-स्थान पर विभिन्न समाजों ने स्वागत किया जैसे नन्द समाज, कश्यप समाज, पंजाबी समाज, अग्रवाल समाज, पर्वतीय समाज, राठौर समाज, पासवान समाज, राजपूत समाज, सिक्ख समाज, क्षत्रिय समाज, भोजवाल समाज, बाल्मीकि समाज, स्वर्णकार समाज, गुप्ता समाज आदि ने आदि ने जगह-2 पण्डाल लगाकर बाबा महाकाल पर पुष्पवर्षा व भक्तों को प्रसाद वितरण करके भव्य स्वागत किया तथा प्रमुख व्यापार मण्डल, विभिन्न संगठनों, व्यापरियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों से दिल खोकर बाबा महाकाल पालकी का भव्य स्वागत किया।
यह भी पढ़ें | UP News: महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, 1 करोड़ तक की संपत्ति पर मिलेगी स्टाम्प शुल्क में छूट
वन एवं पर्यावरण मंत्री डा० अरुण कुमार, कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल, डा विनोद पागरानी आदि ने बाबा महाकाल व माता श्रृंगार गौरी की आरती उतारकर स्वागत किया। उपजा प्रेस क्लब चौराहे पर अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, मुकेश तिवारी, निर्भय सक्सेना, शुभम सिंह, सुरेश रोचानी, आशीष जौहरी, वीरेंद्र अटल आदि ने स्वागत किया। मुख्य रूप से सहयोग प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सभासद राजेश अग्रवाल, विशाल मेहरोत्रा, नवीन अग्रवाल आदि का रहा। यात्रा में लोगों ने अपने घरों की छतों से बाबा व माता श्रृंगार गौरी पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया
पालकी यात्रा में शिव कुमार बरतरिया, रेकरीवाल, विवेक मिश्रा, पंकज दत्त, राजकिशोर कश्यप, प्रसून सिंह, अमित मिश्रा, अमित भारद्वाज, मुकुल अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, अनूप गोयल, नितेश वर्मा आदि की सक्रिय भूमिका रही।
|