Lucknow News: यूपी की सभी गोशालाओं में गोपाल वन स्थापित करेगी योगी सरकार

Lucknow News Yogi government will establish Gopal Van in all the cow shelters of UP

यूपी को संवार रही योगी की वन नीति, राजनीति करने वालों को भी दिखा रही आईना

पौधरोपण महाभियान 9 जुलाई को, 37 करोड़ से अधिक पौधरोपण किए जाएंगे 

गोवंशों के लिए छायादार और चारा प्रजाति के पौध लगाने का निर्देश

मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की मुहिम से जुड़ा संत समाज व गोपालक

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। पौधरोपण महाभियान-2025 के अंतर्गत 9 जुलाई (बुधवार) को मुख्य आयोजन होगा। योगी सरकार इस दिन भी नया इतिहास रचने जा रही है। योगी सरकार की तरफ से इस विशेष दिन पर 37 करोड़ से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अनेक नए वनों की स्थापना के साथ ही सरकार गोपाल वन की भी स्थापना करेगी। यह वन यूपी के सभी गोशालाओं में स्थापित किया जाएगा। गोशाला में छायादार व चारा प्रजाति के पौध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गोपाल वन की स्थापना में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की मुहिम से संत समाज व गोपालक भी जुड़ गए हैं। 


यूपी को संवार रही योगी की वन नीति

योगी आदित्यनाथ की वन नीति न सिर्फ यूपी को संवार रही है, बल्कि राजनीति करने वालों को आईना भी दिखा रही है। जिस प्रदेश में कभी 5 करोड़ पौधे नहीं मिलते थे। उस प्रदेश में योगी सरकार ने 2025 महाभियान के तहत 52.43 करोड़ पौधे तैयार कराए हैं। इसमें से 37 करोड़ पौधे यूपी में लगाए जाएंगे। योगी सरकार के कार्यों का ही परिणाम है कि 2017 के पश्चात अब तक 204.92 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। ग्रीन वेव की तरफ बढ़ रहा उत्तर प्रदेश हरित आवरण में देश में दूसरे स्थान पर है। यही नहीं, यूपी की हवा को शुद्ध करने के साथ ही योगी सरकार जंतु-जानवरों की तरफ भी पूर ध्यान दे रही है। इसी को देखते हुए गोपाल वन की स्थापना कराई जा रही है।   

यह भी पढ़ें | Poetry: घड़ी

7608 गोआश्रय स्थलों में स्थापित होगा गोपाल वन 

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 6613 अस्थायी गोआश्रय स्थल, 387 वृहद गोसंरक्षण केंद्र, 305 कांजी हाउस तथा शहरी क्षेत्र में 303 कान्हा गोआश्रय स्थल सहित कुल 7608 गोआश्रय स्थल संचालित हैं। इन सभी स्थलों में गोपाल वन की स्थापना भी की जाएगी। पूरे वर्षकाल में यहां भी पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही इसके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान रहेगा। सरकार ने इसके अतिरिक्त निजी गोपालकों से भी अनुरोध किया है कि वे भी पौधे लगाएं। 


गोपाल वन की स्थापना को लेकर योगी सरकार का उद्देश्य   

भगवान श्रीकृष्ण को गोपाल कहा जाता है। वे गायों की देखभाल व पालन करते थे।  गाय निस्वार्थ भाव से बहुत कुछ देती है। इसी उद्देश्य से योगी सरकार ने निर्णय लिया कि गोशाला परिसर में निवास कर रहे पशुओं को छाया व चारा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत प्रत्येक गोशाला परिसर में गोपाल वन की स्थापना की जाए। महाभियान के तहत यह आदेश जारी किया गया है कि प्रभागों के अंतर्गत प्रत्येक गोशाला में गोपाल वन की स्थापना की जाए, जिसमें स्थल की उपलब्धता के अनुरूप छायादार व चारा प्रजातियों का रोपण किया जाए। गोपाल वन के सफलता-सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। 


योगी की मुहिम से जुड़ा संत समाज व गोपालक 

गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस मुहिम से संत समाज व गोपालक भी जुड़ गए हैं। संत समाज-गोपालकों ने तय किया है कि निजी और सरकारी गोशालाओं में भी पौधरोपण किया जाएगा। 9 जुलाई से सभी गोशालाओं में पौधरोपण प्रारंभ होगा। फिर इनके संरक्षण पर भी सर्वाधिक जोर रहेगा।  


गोसेवा आयोग ने भी की तैयारी 

गोसेवा आयोग ने भी पौधरोपण महाभियान में सहभागिता को लेकर तैयारी कर ली है। आयोग की तरफ से दो दिन पहले ऑनलाइन बैठक भी हुई है। सभी गोशालाओं में सहजन, पीपल, पाकड़, बरगद आदि के पौध लगाने पर जोर दिया गया है। छायादार पौध गोशाला में रहने वाले गोवंशों के लिए काफी कारगर साबित होंगे। 9 जुलाई को मुख्यमंत्री जी द्वारा पौधरोपण महाभियान-2025 प्रारंभ करने के बाद आयोग भी पूरे वर्षा काल में पौध लगाएगा और इनके संरक्षण पर जोर देगा। श्याम बिहारी गुप्ता, अध्यक्ष, गोसेवा आयोग


वर्जन 

9 जुलाई को पौधरोपण महाभियान-2025 को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार अनेक महापुरुषों के नाम पर वनों के साथ ही गोपाल वन की भी स्थापना की जाएगी। गोशालाओं में चारा व छायादार प्रजााति के पौधे लगाए जाएंगे। गोपाल वन की स्थापना में गोपालकों व संत समाज का भी सहयोग लिया जाएगा।  दीपक कुमार, मिशन निदेशक, पौधरोपण महाभियान-2025

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें